Encroachment at New Vegetable Market in Sasni Causes Trouble for Visitors उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी परिसर के सामने से अतिक्रमण हटवाने की शिकायत , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsEncroachment at New Vegetable Market in Sasni Causes Trouble for Visitors

उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी परिसर के सामने से अतिक्रमण हटवाने की शिकायत

Hathras News - सासनी के न्यू सब्जी मंडी के गेट पर अतिक्रमण से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम प्रज्ञा यादव से शिकायत की है, जिसमें कहा गया कि अतिक्रमण के कारण मंडी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 23 March 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी परिसर के सामने से अतिक्रमण हटवाने की शिकायत

फोटो, 1 ,सासनी के न्यू सब्जी मंडी के गेट पर अतिक्रमण के दौरान लगी ढकेल सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी परिसर के सामने तमाम लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे मंडी परिसर में जाने वालों को भारी परेशानी होती है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसडीएम प्रज्ञा यादव से शिकायत की है।

शनिवार को थाना समाधान दिवस में एसडीएम प्रज्ञा यादव से शिकायत करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन ममतेश वार्ष्णेय ने कहा है कि सब्जी मंडी के मुख्य द्वार पर कचौड़ी, चाय, आदि खानपान का सामान बेचने वालों में अपनी दुकानें लगा रखी है। जिससे वहां काफी अतिक्रमण हो रहा है। जिससे मंडी में खरीददारी करने हेतु आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण फुटपाथ तक होने के कारण सड़क दुर्घटनायें भी हो जाती हैं। व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। इस दौरान गिरीश वार्ष्णेय, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय,कमल वार्ष्णेय चाकू, नीरज अग्रवाल ममतेश कुमार वार्ष्णेय सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।