Holi Celebration Event Organized by RSS in Sasni with Cultural Significance श्री रामलीला मैदान में किया रंगोत्सव का आयोजन , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHoli Celebration Event Organized by RSS in Sasni with Cultural Significance

श्री रामलीला मैदान में किया रंगोत्सव का आयोजन

Hathras News - फोटो,2,सासनी के रामलीला मैदान में अतुल कृष्ण भारद्वाज पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 16 March 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
श्री रामलीला मैदान में किया रंगोत्सव का आयोजन

सासनी। धर्म जागरण समन्वय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हाथरस सासनी के बैनरतले श्री रामलीला मैदान सासनी में रंगोत्सव कार्रक्रम का आयोजन बडे ही धूमधामसे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्रक्रम के मुख्यातिथि अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज कथावाचक एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश लवानियां द्वारा भारत माता के छबिचित्र के सामने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पहार अर्पण के साथ हुआ। मुख्यातिथि ने कहा कि धर्म जागरण समन्वय का मुख्य उद्देश्य धर्म की रक्षा करना है। और हिंदू धर्म की ऐसी चमत्कारिक परंपरायें हैं जिनका बखान नहीं किया जा सकता। उन्होंने बृज के गांव फालैन के पंडा द्वारा होली की धधकती आग में होकर निकलने जैसी कथाओं के बारे में बताया। साथ ही भक्त प्रहलाद की कथा का रोचक वर्णन किया। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि युवा आगे आकर इस राष्ट्र के लिए कार्य करें और अपने देश की संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य करें। उसके बाद रंगोत्सव कार्रक्रम किया गया। जिसमें एक दूसरे को रंग अबीर, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं। इस दौरान प्रवीण शर्मा, विपिन गौड़, योगेंद्र, अंशुल, अनिल मिश्रा, रवि चौधरी, दुष्यंत कुमार ,सुखबीर सिंह, रामबाबू सिंह, ध्रुव शर्मा, खगेन्द्र शास्त्री, अर्चित गौतम, डा. विनय सिंह, मुरारीलाल शर्मा मधुर, विद्याभूषण गर्ग, अविनाश तिवारी, भूपेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र जैन, आदि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।