चित्रकूट में हिंदूवादी संगठनों ने मस्जिद के सामने पढ़ा हनुमान चालीसा, पुलिस छावनी बना गांव
चित्रकूट में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला। साथ ही मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों की लामबंदी से माहौल गरमा गया। जानकारी मिलते ही पुलिसबल ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली।

यूपी के चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के निबुहा पुरवा में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला। मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों की लामबंदी से माहौल गरमा गया। जानकारी मिलते ही सीओ सिटी और कोतवाल भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली।
तीन दिन पहले हिन्दुस्तान के विरोध में की गई नारेबाजी से आक्रोशित विहिप और बजरंग दल के करीब 50 से अधिक कार्यकर्ता रविवार को निबुहा पुरवा पहुंचे। विहिप के जिला मंत्री नीरज केशरवानी और जिला संयोजक बजरंग दल शिवेन्द्र सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गांव में नारेबाजी के साथ बाइक जुलूस निकाला। इसके बाद मस्जिद के सामने पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। हंगामे की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी राजकमल, प्रभारी निरीक्षक कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, शिवरामपुर व सीतापुर चौकी के पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत कर स्थिति संभाली। काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता माने और विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।
पुलिस छावनी बना निबुहा पुरवा, पीएसी की तैनाती
हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन के साथ ही निबुहा पुरवा पुलिस छावनी बना रहा। माहौल को देखते हुए पुलिसबल के साथ ही पीएसी की गांव में तैनाती की गई है। इसके साथ ही खुफियातंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
यह है पूरा मामला
तीन दिन पहले कुछ नाबालिगों ने हिन्दुस्तान के विरोध और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। इसमें अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। भाजपा सभासद पवन कुमार बद्री की तहरीर पर पुलिस ने निबुहा पुरवा निवासी मुबारक व चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुबारक की गिरफ्तारी हो चुकी है। उसने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो वायरल किया था।