If Salman Khan does not repent he will be expelled from Islam Barelvi Maulana issued fatwa know why तौबा नहीं की तो इस्लाम से खारिज हो जाएंगे सलमान खान, बरेलवी मौलाना ने जारी किया फतवा, जानें क्यों, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If Salman Khan does not repent he will be expelled from Islam Barelvi Maulana issued fatwa know why

तौबा नहीं की तो इस्लाम से खारिज हो जाएंगे सलमान खान, बरेलवी मौलाना ने जारी किया फतवा, जानें क्यों

  • बरेलवी मौलाना शहाबदुद्दीन आए दिन किसी न किसी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। महाकुंभ मेले की तारीफ करना हो या फिर जुमे में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर निशाना साधना।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 28 March 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
तौबा नहीं की तो इस्लाम से खारिज हो जाएंगे सलमान खान, बरेलवी मौलाना ने जारी किया फतवा, जानें क्यों

बरेलवी मौलाना शहाबदुद्दीन आए दिन किसी न किसी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। महाकुंभ मेले की तारीफ करना हो या फिर जुमे में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर निशाना साधना। मौलाना ने अब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को नसीहत दी है। सलमान खान के राम एडिशन घड़ी पहनने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फतवा जारी किया है। इस तरह की घड़ी पहनने को नाजायज और शरीयत में हराम बताया है। नसीहत दी है कि तौबा नहीं की तो इस्लाम से खारिज हो जाएंगे।

मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया कि एक शख्स ने सलमान खान द्वारा पहनी राम एडिशन घड़ी के बारे में शरीयत सवाल कर इसका जवाब मांगा। हमने शरीयत जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई राम एडिशन घड़ी को पहनने की इजाजत शरीयत नहीं देती है। मौलाना ने कहा कि सलमान खान भारत की मशहूर हस्ती हैं। उनके लाखों प्रशंसक हैं। एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें गैर इस्लामी कार्यों से बचना चाहिए। उन्होंने सलमान से अपने गैर शरई कामों के लिए तौबा करने की भी नसीहत दी है।

सलमान खान शरई मुजरिम

मौलाना ने कहा कि सलमान जैसे लोगों को दूसरे धर्म का प्रचार करना सही नहीं है। अगर वो ऐसा करते हैं तो वो शरई मुजरिम है। सलमान खान को ऐसे काम से बाज आना चाहिए और तौबा करना चाहिए। वो इस घड़ी को खुद ही उतार दें, जो गैर शरई काम किया उससे तौबा करें। एक अच्छे मुसलमान होने का सबूत दें।

यह पहली बार नहीं है जब मौलाना शहाबुद्दीन विवादों में आए हैं। इससे पहले रमजान के दौरान उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के जूस पीने पर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने शमी पर रोजा न रखने का आरोप लगाते हुए इसे अपराध बताया था। इस बयान के बाद उनकी व्यापक आलोचना हुई थी।