Road Deterioration in Kerakat Local Traders and Citizens Demand Urgent Repairs जर्जर सड़क नगरवासियों के लिए बनी मुसीबत, मरम्मत की उठाई मांग, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRoad Deterioration in Kerakat Local Traders and Citizens Demand Urgent Repairs

जर्जर सड़क नगरवासियों के लिए बनी मुसीबत, मरम्मत की उठाई मांग

Jaunpur News - केराकत में सरायबीरू चौराहे से नरहन रामलीला स्टेज तक की सड़क की स्थिति पिछले 10 वर्षों से खराब है। नागरिक, व्यापारी और ट्रांसपोर्ट संचालक सड़क की मरम्मत के लिए परेशान हैं। कई बार ज्ञापन देने के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 3 March 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर सड़क नगरवासियों के लिए बनी मुसीबत, मरम्मत की उठाई मांग

केराकत हिंदुस्तान संवाद। नगर में सरायबीरू चौराहे से नरहन रामलीला स्टेज तक की 200 मीटर लंबी सड़क बदहाली का शिकार हो गई है। इस सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय नागरिक, व्यापारी और ट्रांसपोर्ट संचालक लंबे समय से परेशान हैं। यह मार्ग नगर का मुख्य व्यापारिक केंद्र है, जहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। बावजूद इसके इसकी मरम्मत के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नागरिकों का कहना है कि इस सड़क की हालत पिछले दस वर्षों से खराब है। 10 साल पहले सड़क पर केवल रंग-रोगन कर दिया गया था, लेकिन एक बरसात के बाद ही यह गड्ढों में तब्दील हो गई। अब स्थिति यह है कि सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसमें बरसात का पानी भर जाने से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। नरहन क्षेत्र थोक और फुटकर व्यापार का मुख्य केंद्र है। कृषि यंत्र विक्रेता विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में यह सड़क सबसे ज्यादा खराब है। इसकी बदहाली से किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। ट्रांसपोर्ट संचालक विजय सिंह ने कहा कि सड़क बनाने के लिए कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब नागरिकों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सड़क की बदहाली ने क्षेत्र के विकास पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क की खराब स्थिति व्यापारियों के लिए ही नहीं क्षेत्र के नागरिकों के लिए भी बड़ी समस्या बन गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।