किशोर से प्रेम करने वाली युवती ने उसे किया अगवा
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के किशोर पर 22 वर्षीय युवती का

जौनपुर,संवाददाता । नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के किशोर पर 22 वर्षीय युवती का दिल आ गया। किशोर से प्यार करने वाली युवती उसे लेकर घर से फरार हो गयी। परिवार वालों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। इस घटना से मोहल्ले के लोग हैरान है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल को दिन के लगभग 10 बजे उर्दू बाजार निवासी 16 वर्षीय किशोर अपने घर से कहीं जा रहा था कि दूसरे मोहल्ले की युवती अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर किशोर को उठाकर अपने घर ले गई। जिसका पता लगाते हुए लड़के की मां वहां पहुंच गई और 1090 पर फोनकर सूचना दी। पुलिस को मां ने बताया कि उनके लड़के को कुछ लोग घर में बंद कर जबरदस्ती मारपीट रहे हैं और शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस लड़की और लड़के को लेकर कोतवाली आ रही थी कि लड़की समेत चार लोगों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। मौके से किशोर को लेकर लड़की कही फरार हो गयी। मां की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने युवती समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण सहित कई धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।