Rinky Kol Inspects Water Supply Issues in Bhaisor Balai Village भैसोड़ बलाय के बहेलिया बस्ती में दो वर्ष बाद भी नहीं पहुंचा पानी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRinky Kol Inspects Water Supply Issues in Bhaisor Balai Village

भैसोड़ बलाय के बहेलिया बस्ती में दो वर्ष बाद भी नहीं पहुंचा पानी

Mirzapur News - छानबे विधायक रिंकी कोल ने बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी के साथ भैसोड़ बलाय गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की आपूर्ति में देरी पर जल निगम के इंजीनियरों को 15 दिनों के भीतर समस्या हल करने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
भैसोड़ बलाय के बहेलिया बस्ती में दो वर्ष बाद भी नहीं पहुंचा पानी

ड्रमंडगंज हिन्दुस्तान संवाद । छानबे विधायक रिंकी कोल ने बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी के साथ भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव का निरीक्षण किया। उन्होने पेयजल संकट से जूझ रहे बहेलियान और गोबरदहा बस्ती में पंद्रह दिनों के अंदर पेयजल आपूर्ति कराने का निर्देश जल निगम के इंजीनियरों को दिया। कहाकि इसमें लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गोबरदहा बस्ती की संगीता कोल ने विधायक रिंकी कोल से कहा कि बस्ती में बिजली नहीं होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। विधायक ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश कुमार से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने नवम्बर माह तक छूटे हुए बस्तियों में विद्युतीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।फूल कली, श्याम कुमारी छोटी, अर्चना आदि महिलाओं ने बताया कि नल से पानी नहीं आने पर टैंकर का पानी पी रहे हैं। बहेलियान बस्ती में महरजुआ कोल के घर लगे नल को देखकर पूछा कि कभी नल से पानी आया तो महरजुआ ने बताया कि दो साल पहले नल लगा था लेकिन आज तक पानी नहीं आया। बस्ती के लोग टैंकर के पानी पर निर्भर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदाई संस्था की लापरवाही से कई घरों में नल कनेक्शन नही लगाया गया है। विधायक रिंकी कोल ने मौके पर मौजूद जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता व कार्यदाई संस्था एनसीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पंद्रह दिन के भीतर नल कनेक्शन कर गांव में नल से पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। विधायक ने कहाकि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक पर्याप्त मात्रा में टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।