DD Memorial Public School Annual Festival Celebrated with Rajpal Yadav कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकते : राजपाल यादव, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDD Memorial Public School Annual Festival Celebrated with Rajpal Yadav

कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकते : राजपाल यादव

Orai News - जालौन के डीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि राजपाल यादव ने छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकते : राजपाल यादव

जालौन। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं रिजल्ट वितरण समारोह रविवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। लोकनृत्य, समूह गान, नाटक और कविता पाठ जैसी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इस अवसर पर 64 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। मुख्य अतिथि राजपाल यादव ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों के छात्र भी बड़ी सोच और कड़ी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी बच्चों के समग्र विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, कृपाशंकर खत्री, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, सतेंद्र खत्री, नितिन मित्तल, एडवोकेट उमेश दीक्षित, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. आलोक गुर्जर, डॉ. अनामिका राजपूत, रमेश मिश्रा, मुकेश साहनी, जितेंद्र सिंह गुर्जर, एड. असलम सिद्दीकी, जाकिर सिद्दीकी, शकील मास्टर आदि मौजूद रहे। सभी ने स्कूल के शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। स्कूल के प्रबंधक ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।