जमीनी रंजिश में ससुर दामाद ने ग्रामीण को पीटा
Kannauj News - कन्नौज के अहमदपुर रानी गांव में एक युवक ने अपने ससुर के साथ मिलकर अपने पिता पर जमीनी रंजिश के चलते हमला कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच...

कन्नौज। अहमदपुर रानी गांव में जमीनी रंजिश को लेकर ससुर के साथ मिलकर युवक ने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव अहमदपुर रानी निवासी शोएब पुत्र एजाज अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम उसके पिता एजाज अली खेतों की ओर जा रहे थे। तभी उसके सगे भाई नदीम उर्फ सबील एवं उसके ससुर हकीम अली पुत्र अजीज अली ने उन्हें घेर लिया और जमीनी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर ससुर दामाद ने मिलकर पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।