स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
Kannauj News - तालग्राम के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। प्रधानाध्यापक आकांक्षा चौरसिया ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे रंग-बिरंगी झंडियों और प्रेरक नारों के साथ...

तालग्राम, संवाददाता। नगर के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। रैली को प्रधानाध्यापक आकांक्षा चौरसिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। वहीं बीच बीच में प्रधानाध्यापक आकांक्षा चौरसिया अभिभावकों से अपील कर रही थी कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था है। यहां के बच्चे सांस्कृतिक कार्य क्रमों में ब्लाक, जनपद एवं मण्डल रैली में प्रथम स्थान हासिल करते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचते हैं। इस दौरान शिक्षक अनिता कुमारी, आशुतोष दुबे, मोहम्मद हाशिम, संदीप यादव, शोभा पाल, कुंती देवी उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।