Traffic Rule Violations in Kannauj Reckless Riding and Helmet-less Bikers Raise Safety Concerns एक बाइक पर चार लोग, वी भी बिना हेलमेट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTraffic Rule Violations in Kannauj Reckless Riding and Helmet-less Bikers Raise Safety Concerns

एक बाइक पर चार लोग, वी भी बिना हेलमेट

Kannauj News - कन्नौज में यातायात नियमों की अनदेखी जारी है। बाइक पर तीन-चार लोग सवार होकर तेज रफ्तार से चल रहे हैं। कई चालक बिना हेलमेट के हैं, जिससे सड़क पर गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। स्थानीय लोगों ने यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
एक बाइक पर चार लोग, वी भी बिना हेलमेट

कन्नौज। शहर में यातायात नियमों को ताक पर रखने का सिलसिला जारी है। यहां यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। जहां बाइक पर तीन-चार लोग सवार होकर बेखौफ होकर तेज रफ़्तार से फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। इससे सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल तो खड़े ही हो रहे हैं। साथ ही यातयायत पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है। यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसा बात का डर नहीं है। न तो कार्रवाई का डर और न ही खुद की जान की परवाह। शहर में बाइक चालक विशेषकर युवा बिना किसी डर के नियमों को तोड़ रहे हैं। एक बाइक पर तीन लोगों का बैठना यहां आम बात हो गई है।

चिंता की बात यह है कि इनमें से अधिकांश चालक और सवार बिना हेलमेट के होते हैं और तेज गति से बाइक चलाते हैं। इस तरह की लापरवाही न केवल उनकी अपनी जान के लिए खतरा है बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तिर्वा क्रॉसिंग पर यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है लेकिन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों ने यातायात पुलिस इस महत्वपूर्ण चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और ट्रिपल राइडिंग बिना हेलमेट और तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि हादसों को रोका जा सके और लोगों में कानून का सम्मान बना रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।