मंधना में मकान का ताला तोड़कर तीन लाख की चोरी
Kanpur News - मंधना में मकान का ताला तोड़कर तीन लाख की चोरी मंधना में मकान का ताला तोड़कर तीन लाख की चोरी

बिठूर। मंधना के गुरहा रोड स्थित बस्ती में सोमवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान मालकिन राजरानी गुप्ता ने बताया कि वह अपनी माता बिट्टी देवी के साथ रहती है। सोमवार को एक रिश्तेदार की बेटी की शादी में चौबेपुर के भवानीपुर गांव में गई थी। मंगलवार की दोपहर को सभी लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। पीड़िता ने बताया की दस हजार समेत करीब तीन लाख के जेवर चोरी हुए हैं। चोरी की सूचना पर पुलिस पड़ताल करने पहुंची। पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक संदिग्ध युवक गली में दिखाई दिया है। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया, जांच कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।