जेईई एडवांस्ड का इंतजार नहीं करेंगे सीएसजेएमयू व एचबीटीयू
Kanpur News - -जेईई मेंस की रैंक जारी होते ही दोनों विवि में शुरू हो जाएगी काउंसिलिंग व

सीएसजेएमयू और एचबीटीयू में बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया जेईई मेंस की रैंक आते ही शुरू हो जाएगा। जिससे न सिर्फ विवि को जल्द प्रवेश मिलेंगे बल्कि उन्हें अच्छी रैंक वाले मेधावी भी मिलेंगे। इस बार दोनों ही विवि जेईई एडवांस्ड का इंतजार नहीं कर रहे हैं। वहीं, एचबीटीयू प्रशासन दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन कराने की तैयारी में है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला कुलपति के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा। जेईई मेंस के द्वितीय चरण की परीक्षाएं दो से नौ अप्रैल के बीच होगी। इसका परिणाम 17 अप्रैल को आने की संभावना है। फाइनल रैंक आते ही विवि में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एचबीटीयू में पंजीकरण की प्रक्रिया तो जेईई मेंस के बाद शुरू हो जाएगी, लेकिन काउंसिलिंग के लिए जेईई एडवांस्ड के परिणाम और काउंसलिंग का इंतजार किया जाएगा। हालांकि एडवांस्ड की दो काउंसिलिंग के बाद विवि की पहली काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। एचबीटीयू के डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार ने कहा कि एक अगस्त से नया सत्र शुरू करना होता है। दाखिले बेहतर हो, इसके लिए जेईई एडवांस्ड के परिणाम से पहले ही पंजीकरण समेत अन्य औपचारिकताएं शुरू कर दी जाएंगी। वहीं, सीएसजेएमयू के यूआईईटी की निदेशक प्रो. वृष्टि मित्रा ने कहा कि जेईई मेंस के परिणाम के बाद ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।