कानून के दायरे में लाएं ऑनलाइन खरीदारी
Kanpur News - कानपुर में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने ऑनलाइन व्यापार से प्रभावित स्थानीय कारोबार पर चर्चा की। उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी को कानून के दायरे में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे...

कानपुर। प्रमुख संवाददाता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र के निवास पर वरिष्ठ पदाधिकारियों संग ऑनलाइन व्यापार से प्रभावित हो रहे कारोबार, ऑनलाइन मार्केटिंग से छिन्न-भिन्न हो रही सामाजिक व्यवस्था एवं स्वदेशीकरण को लेकर चर्चा की। कश्मीरी लाल ने कहा कि सेबी और ट्राई की तरह आनलाइन खरीदारी को भी कानून के दायरे (रेग्यूलेटरी एक्ट) में लाया जाए। इससे धोखेबाजी या फिर गलत तरीके से प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार बंद होगा। साथ ही ये लोग भी तय मूल्य पर सामान बेचेंगे। अभी तक कानपुर सहित देश, प्रदेश में सामान बेचने वाले दुकानदार, व्यापारी, कारोबारी बाजारों में सरकार से अधिक जनहित और विकास कार्य कराते चले आ रहे हैं।
तय हुआ कि स्वदेशी जागरण मंच और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ऑनलाइन खरीदारी और स्वदेशी व्यवस्था को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगा। कश्मीरी लाल ने कहा कि बाजार में मंदिर,बारातशाला, सार्वजनिक कार्य जैसे प्याऊ और विकास कार्य वर्षों से सेठ,बनिया और व्यापारी कराते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स को खत्म नहीं किया जा सकता है पर इस पर रोकथाम जरूरी है। अमेरिका में देश में छोटे दुकानदारों का एक दिवस 29 मार्च को मनाया जाता है। इसमें सभी छोटे दुकानदारों से सामान खरीदते हैं । भारत में भी इसी प्रकार कई दिवस मनाने की जरूरत है। प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्र ने कहा कि व्यापार मंडल एवं स्वदेशी जागरण मंच संयुक्त रूप से मिलकर पूरे उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन विदेशी कंपनियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज एवं युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री संत मिश्र ने कहा कि ऑनलाइन में कानपुर में एक व्यापक अभियान और सरकार को इस पर जल्द ही ध्यान देने की बात उठाई जाएगी। यहां कृपा शंकर त्रिवेदी, राजेंद्र शुक्ल,विजय पंडित, अमित दोसर, महेंद्र गुप्त, प्रदीप गुप्त, ईश्वर वर्मा, हरिभाऊ खांडेकर, सुनील बजाज, गुलशन जायसवाल, अंकित मिश्र ने भी अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।