युवती से छेड़छाड़ के मामले में तीसरा आरोपी गया जेल, आरोपित सिपाही की जांच करेंगे पनकी एसीपी
Kanpur News - कल्याणपुर। पनकी में बुधवार रात युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में तीसरे

पनकी में बुधवार रात युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में तीसरे आरोपित को भी जेल भेज दिया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य अज्ञात युवकों को भी पुलिस चिन्हित कर रही है। पीड़िता के मुताबिक आरोपितों ने सात फरवरी को भी मारपीट, छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पीड़िता ने पनकी एसीपी कार्यालय में तैनात एक सिपाही पर भी समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक सिपाही की शिकायत की है। पनकी एसीपी ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। अगर सिपाही पर आरोप तय हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।