पट्टीदारों ने भाइयों समेत चार लोगों को पीटा
Kausambi News - सरायअकिल थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते पट्टीदारों ने भाइयों की पिटाई की। जब उनकी पत्नियां बचाने आईं, तो उन्हें भी पीटा गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी,...
सरायअकिल थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पट्टीदारों ने पुरानी बात पर भाइयों की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचीं दोनों की पत्नियों को भी पीटा। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। महंगूपुर निवासी बुद्धिमान सिंह पटेल ने बताया कि पट्टीदारों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर शुक्रवार की सुबह वह गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई प्रमोद सिंह, पत्नी संध्या देवी व भाभी अंजू को भी पीटा। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।