Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsBrawl Between Youth and Biker Leaves Five Injured Police Investigate
रास्ते से न हटने पर चले हथियार, कई लोग हुए घायल
लक्सर, संवाददाता। घर के सामने खड़े युवक का वहां से गुजर रहे गांव के बाइक सवार से विवाद हो गया। बाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और धारदार ह
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 12 April 2025 04:26 PM

घर के सामने खड़े एक युवक का वहां से गुजर रहे बाइक सवार से विवाद हो गया। बाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चले। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस दोनों पक्षों के मुकदमे दर्ज कर जांच कर रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि सैफ की शिकायत पर अंकित पुत्र नंदलाल, उसके भाई कान्हा व शुगन पुत्र मोटा के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जबकि दूसरी तरफ से नंदलाल ने सैफ अली, उसके भाई सोएब तथा शेर अली व महबूब पुत्रगण हनीफ तथा सलीम पुत्र महबूब के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों मुकदमा में विवेचना कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।