चार मरीज रेफर, 85 को गोल्डेन कार्ड जारी
Kausambi News - रविवार को जिले के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1648 मरीजों का इलाज किया गया और चार गंभीर रोगियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सीएमओ ने स्वास्थ्य...

जिलेभर की 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सीएमओ डॉ. संजय कुमार के निर्देशन में हुआ। मेले में आए मरीजों का चिकित्सकों ने इलाज किया गया। चार गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा व्यवस्था का हाल जानने के लिए सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, अशोक नगर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजातपुर का निरीक्षण किया। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 55 चिकित्साधिकारी व 171 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड््ियुटी सीएमओ ने लगा रखी थी। इस दौरान कुल 1648 मरीजों का चिकित्साकों ने इलाज करते हुए चार को मेडिकल कालेज इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके अलावा मेले में 85 लोगों को गोल्डेन कार्ड जारी करते हुए 80 की आभा आईडी भी बनाई गई। आरोग्य स्वास्थ्य मेले सकुशल सम्पन्न होने पर चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।