सिराथू के छह स्कूलों को बंद करने का नोटिस
Kausambi News - सिराथू में बीईओ को कई स्कूलों के बिना मान्यता चलने की शिकायतें मिलीं। जांच के दौरान, छह स्कूल मान्यता के बिना पाए गए। बीईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने स्कूल संचालकों को नोटिस देकर स्कूल बंद करने का आदेश दिया...
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद बीईओ सिराथू को लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में बिना मान्यता के कई स्कूल चल रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने बुधवार को जांच की तो छह स्कूल बिना मान्यता के चलते हुए पाए गए। बीईओ ने संचालकों को नोटिस देते हुए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।
बीईओ सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को सबसे पहले जेके पब्लिक स्कूल बसोहनी का निरीक्षण किया। यहां तमाम खामियां मिली। मान्यता का पेपर नहीं दिखाया गया। स्कूल में 17 बच्चों का नामांकन था। 17 बच्चे उपस्थित थे। स्कूल में छत नहीं थी, बच्चे टीन के नीचे पढ़ रहे थे। अग्निशमन यंत्र नहीं था। इसी तरह हैप्पी किड्स सिराथू, यदु शिक्षा निकेतन सिराथू, केपी त्रिपाठी शुजातपुर रोड कोर्रो, कुसुमराम सिंह बंबुपुर सिराथू, रामसिंह रामरानी हकीमपुर अनेठा की भी जांच की गई। यहां भी तमाम खामियां मिलीं। इसके अलावा संचालक मान्यता के पेपर नहीं दिखा सके। बीईओ ने संचालकों को नोटिस देते हुए स्कूल बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि वह अपना स्पष्टीकरण भी भेजें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।