New Pipa Bridge Installed at Makunhi Ghat Easing Access for Local Villagers मकुनही घाट पर पीपापुल लगने से लोगों में खुशी की लहर, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNew Pipa Bridge Installed at Makunhi Ghat Easing Access for Local Villagers

मकुनही घाट पर पीपापुल लगने से लोगों में खुशी की लहर

Kushinagar News - कुशीनगर में सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के प्रयास से खड्डा तहसील के मकुनही घाट पर पीपापुल लगाया गया है। इससे ग्रामीणों को महराजगंज जिले के सिसवा बाजार जाने के लिए 6 किमी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 13 April 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
मकुनही घाट पर पीपापुल लगने से लोगों में खुशी की लहर

कुशीनगर। सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के प्रयास पर खड्डा तहसील क्षेत्र के मकुनही घाट पर पीपापुल लगने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। पीपापुल लगने से लोगों को अब 6 किमी का चक्कर काटकर महराजगंज जिले के सिसवा बाजार नहीं जाना पड़ेगा। तहसील क्षेत्र के मकुनही घाट पर लगा पीपापुल हटने के बाद से अब तक पीपापुल नहीं लग सका था। इससे खड्डा तहसील क्षेत्र के बरवारतनपुर नौगांवा, जीयनपुर, भागलपुर, बाणी टोला, बिंदवलिया कुट्टी टोला आदि गांवों के लोगों को महराजगंज जिले के सिसवा बाजार, चैनपुर सहित आदि गांवों में जाने के लिए लगभग 6 किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने समाजसेवी लालबाबू कन्नौजिया के नेतृत्व में पीपा पुल लगाने को लेकर प्रदर्शन किया, जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद व विधायक ने सम्बंधित विभाग से पीपापुल लगाने का आदेश दिया। जहां टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार ने जीयनपुर के मकुनही घाट पर आमजन के सुविधा के लिए पुनः पीपापुल लगा दिया है। ग्रामीणों ने इसके लिए दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।