Cook Welfare Committee Demands Solutions for Unpaid Dues and Work Conditions रसोइयों की मांग, न कराई जाए उनसे साफ-सफाई, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCook Welfare Committee Demands Solutions for Unpaid Dues and Work Conditions

रसोइयों की मांग, न कराई जाए उनसे साफ-सफाई

Lakhimpur-khiri News - रसोइया जन कल्याण समिति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर रसोइयों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने बकाया मानदेय, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, और काम करने की बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 3 May 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
रसोइयों की मांग, न कराई जाए उनसे साफ-सफाई

गोला गोकर्णनाथ। रसोइया जन कल्याण समिति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर समस्याओं का निराकरण कराये जाने की मांग की है। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को फरवरी से तीन माह का बकाया मानदेय शीघ्र खातों में भेजा जाय, बेहजम ब्लाक के उच्च प्राथमिक स्कूल प्रतापपुर में कार्यरत रसोइया मीरा देवी का नवम्बर, 2023 से अब तक 18 माह का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए। जिले के सभी विद्यालयों में रसोइयों को एप्रन, ग्लब्स व कैप उपलब्ध कराया जाए, मध्यान्ह भोजन नियमित-अनिवार्य रूप से गैस चूल्हे पर ही बनवाने के दिशा निर्देश जारी किया जाए, मिड्डे मील बनकर बच्चों को खिलाने, किचन व बर्तनों की साफ-सफाई के बाद रसोइयों को विद्यालय बन्द होने तक न रोकने का लिखित आदेश जारी किया जाए।

विद्यालय के फील्ड परिसर में झाडू लगाना, घास छिलना, शौचालयों की साफ-सफाई का कार्य रसोइयों से न कराने का लिखित आदेश जारी किया जाए। इसके अलावा छात्र संख्या कम होने पर रसोइयों को न हटाया जाय, इसमें रसोइयों का कोई दोष नहीं है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश कुमार,भारती,मीनाक्षी,सरस्वती, रेनू राज, सुनीता बीनस, कौशल्या,मंजू देवी, सीमा समेत तमाम रसोईया शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।