First Shri Khatu Shyam Sankirtan Festival Held in Mitouli मितौली में खाटू श्याम के संकीर्तन में जमकर झूमे भक्त , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFirst Shri Khatu Shyam Sankirtan Festival Held in Mitouli

मितौली में खाटू श्याम के संकीर्तन में जमकर झूमे भक्त

Lakhimpur-khiri News - मितौली में रविवार शाम को प्रथम श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भजन गायकों ने सुंदर भजनों से माहौल भक्तिमय बना दिया। तेज आंधी के बावजूद, लोगों का उत्साह बरकरार रहा। खाटू...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
मितौली में खाटू श्याम के संकीर्तन में जमकर झूमे भक्त

मितौली। कस्बे के मेला मैदान पर रविवार शाम प्रथम श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गायकों के सुंदर भजनों पर लोग देर रात तक जमकर थिरकते रहे। श्याम परिवार मितौली की तरफ से रविवार शाम कस्बे के मेला मैदान पर आयोजित प्रथम श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव के भव्य आयोजन के दौरान पूरा माहौल जयकारों से गूंज उठा। हालांकि कार्यक्रम के शुभारंभ समय पर तेज आंधी आने से थोड़ी अवस्थाएं हुई। इस वजह से आयोजन मंडल काफी निराश हुआ। कार्यक्रम भी थोड़ा देर से शुरू हो सका। लेकिन फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। मेला मैदान पर खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। जिसका अलौकिक श्रंगार किया गया। फूलों की होली, इत्र वर्षा व छप्पन भोग आदि कार्यक्रमों के साथ जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। राम श्याम बंधु बरेली, शुभम रंगीला शाहजहांपुर, शिवम लाड़ला मिनी कन्हैया मित्तल बदायूं, मेघा पांडे बरेली, शुभम चौहान बरेली, मयंक अग्रवाल शाहजहांपुर, आदि भजन गायकों ने समा बांदे रखीं। देर रात तक लोग गायकों के भजनों का लुफ्त उठाते हुए जमकर थिरकते रहे। इस दौरान सांसद आनंद भदौरिया, पूर्व विधायक सुनील लाला, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर, भाजपा के जिला मंत्री बृजेश सिंह, नेवादा बालाजी मंदिर के पुजारी सहित गणमान्य लोग व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।