बैठक में एक मई को दिल्ली के आन्दोलन की बनी रूपरेखा
Lakhimpur-khiri News - पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा ने एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है। खीरी जिले से हजारों शिक्षक कर्मचारी इसमें भाग लेने के लिए जाएंगे। बैठक में रणनीति तय की गई...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा का एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। इस आन्दोलन में खीरी जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए पहुंचे इसके लिए बैठक में रूपरेखा तय की गई। जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य के आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा भी मौजूद रहे। विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि अटेवा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एक मई को देश भर के पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षक कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। खीरी जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे। मनोज वर्मा ने बताया कि एनपीएस मध्यम वर्ग के खिलाफ पूंजीपतियों का षड्यंत्र है जिसे सरकार बढ़ावा दे रही है। क्योंकि नई पेंशन व्यवस्था बाजार आधारित है जिसमें पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। लखीमपुर से 30 अप्रैल को बसों से शिक्षक व कर्मचारी जाएंगे। ब्लॉक अध्यक्षों और विभाग प्रभारियों से कहा गया है कि बस के माध्यम से चलने वाले लोगों की सूची 25 अप्रैल तक जिला कार्यकारिणी को उपलब्ध करा दें। बैठक में राजेश वर्मा, सुनील प्रकाश, लक्ष्मीनारायण दीक्षित, राजेश यादव, अवधेश प्रताप सिंह, सीताराम मौर्य, विनोद विश्वकर्मा, कमलेश यादव, वीरेंद्र पटेल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।