हमलावर बाघिन को लेकर कांबिग जारी, वन विभाग अलर्ट
Lakhimpur-khiri News - दक्षिण खीरी के महेशपुर रेंज के मूड़ा जवाहर में एक किसान पर बाघिन ने हमला किया। किसान मुन्ना लाल घायल हो गए। वन विभाग ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी है। विधायक ने...

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर में पांच दिन पहले बाघ ने एक किसान पर हमला करके घायल दिया था। वन विभाग का दावा है कि यह हमला बाघिन का है। जिसको लेकर वन टीम अलर्ट है और लगातार इलाके मे कांबिंग करके गांव वालो को जागरूक कर रही है। वहीं विधायक ने विभाग के आला अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर मे पांच दिन पहले गांव के ही मुन्ना लाल को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था। इस घटना से लोग गुस्से मे आ गये थे और लोगों ने गोला सिकंदराबाद मार्ग जाम करके अपना गुस्सा जाहिर किया था। इस घटना से वन विभाग हरकत में आया। रेंजर निर्भय प्रताप शाही अपने साथ डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, सुरेन्द्र पाल गौतम, वन दरोगा रोहित कुमार, प्रज्जवल श्रीवास्तव,माया प्रकाश, मित्र पाल सिंह तोमर वन रक्षक नरेन्द्र वर्मा को साथ लेकर मूड़ा जवाहर के आस पास खेतो मे कांबिंग कर रहे हैं। वन टीम का दावा है हमला करने वाला बाघ नहीं बल्कि बाघिन है। वहीं विधायक अमन गिरि ने डीएफओ संजय कुमार विश्वाल से इस समस्या से गांव वालो को निजात दिलाने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।