संदिग्ध हालात में युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गांव दरिगापुर में एक युवक, संदीप कुमार मिश्रा, खेत से लौटने के बाद तबीयत खराब होने की शिकायत की। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

लखीमपुर। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव दरिगापुर निवासी एक युवक देर शाम खेत से वापस लौटा और अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी घरवालों को दी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव दरिगापुर निवासी विजय कुमार का 32 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार मिश्रा बुधवार की रात खेतों पर फसल की रखवाली कर रहा था। देर रात वह घर पर लौटा और परिजनों से अपनी तबीयत खराब होने की बात कही। इस पर परिजन संदीप को इलाज के लिए खमरिया सीएचसी लेकर पहुंचे।
यहां पर डाक्टरों ने संदीप की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।