यथार्थ और आकाश ने बढ़ाया जिले का मान, यूपीएससी में चयन
Lakhimpur-khiri News - खीरी जिले के दो युवकों ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। खमरिया कस्बे के यथार्थ दीक्षित ने 411 वीं रैंक प्राप्त की। यथार्थ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा और परिवार के सदस्यों के प्रोत्साहन...

खीरी जिले के दो युवकों ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। खास बात है कि दोनों ही धौरहरा तहसील क्षेत्र के निवासी हैं। खमरिया कस्बे के बीबीएलसी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवशरण लाल शर्मा के पौत्र यथार्थ दीक्षित यूपीएससी क्रैक की है। यूपीएससी में चयनित यथार्थ दीक्षित को 411 वीं रैंक हासिल हुई है। मंगलवार को यूपीएससी के परिणाम घोषित होते ही खमरिया कस्बा समेत जिला मुख्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। खमरिया कस्बे के बीबीएलसी इंटर कॉलेज के अनुशासन प्रिय प्रधानाचार्य रहे स्वर्गीय शिवशरण लाल शर्मा के पौत्र यथार्थ दीक्षित ने प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करते हुए 411 वीं रैंक हासिल की। यथार्थ के पिता विनीत दीक्षित सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। जो मौजूदा समय मे लखीमपुर शहर की ऑफिसर कॉलोनी में रहते हैं। यथार्थ ने शहर के डॉन बास्को स्कूल से किया है इंटर पास आउट करने के बाद उच्च शिक्षा प्रयागराज से हासिल की। यथार्थ ने मोतीलाल नेहरू कॉलेज प्रयागराज से बीटेक भी किया। जिसके बाद यथार्थ ने यूपीएसी की तैयारी शुरू कर दी और कामयाबी हासिल की। यथार्थ ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने बाबा शिवशरण लाल शर्मा के अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति को देते हुए पिता विनीत दीक्षित,चाचा विमल दीक्षित और आनन्द दीक्षित समेत शिक्षकों के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।