Violent Assault on Family Returning from Mundan Ceremony in Gola Police Investigates मुंडन कराकर जा रहे लोगों को कार सवार युवकों ने पीटा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsViolent Assault on Family Returning from Mundan Ceremony in Gola Police Investigates

मुंडन कराकर जा रहे लोगों को कार सवार युवकों ने पीटा

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में मुण्डन कराकर लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लोगों पर कार सवार युवकों ने हमला किया। दिलीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अजान के पास गाड़ी ने ट्रैक्टर रोका और गाली-गलौज की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 23 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
मुंडन कराकर जा रहे लोगों को कार सवार युवकों ने पीटा

गोला गोकर्णनाथ। गोला से मुण्डन कराकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर लौट रहे लोगों को हैदराबाद थाना क्षेत्र में कार सवार युवकों ने मारपीट की। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम हरीनगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र हरिदेव सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह सोमवार को अपने पुत्र का गोला से मुण्डन कराकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान अजान के पास रास्ते में स्विफ्ट डिजायर कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोक लिया। बताते हैं कि जिसमें अजान के कोटेदार का लड़का नीलू भी था, जो गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसकी मां सरोजनी देवी, बहन सुमन देवी, उमा देवी, भाभी रेनू देवी साले का लडकर जितेश के साथ मारपीट की। जिसमें सभी लोग घायल हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।