सवा लाख महामृत्युंजय मंत्रों के साथ 18 वें रूद्राभिषेक यज्ञ संपन्न
Lucknow News - मलिहाबाद के श्री गोपेश्वर गौशाला में गुरूवार को 18वें महा रूद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन हुआ। आचार्य पं. योगेश जी की अगुवाई में 108 यजमानों ने सवा लाख महामृत्युंजय मंत्रों के साथ 5051 पार्थिव शिवलिंगों का...

मलिहाबाद। श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद में गुरूवार को 18 वें महा रूद्राभिषेक यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्य पं. योगेश जी व्यास की अगुवाई मे 108 दम्पत्ति यजमानों द्वारा सवा लाख महामृत्युंजय मंत्रों के साथ 5051 पार्थिव शिवलिंगों का रूद्राभिषेक कर जगत कल्याण की कामना की गई। श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद के प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया चिन्ताहरण हनुमान जी महाराज व गौशाला में विराजे गोपेश्वर नाथ महादेव की कृपा से गौशाला परिसर में लगातार 17 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजित हो रहा। गुरुवार को 18वें महा रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन कर सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के अलावा भाजपा के समर्थकों की मौजूदगी में दिव्य व भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। रूद्राभिषेक कार्यक्रम के समापन पर गौ आरती एवं भण्डारें का प्रसाद बांटा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।