सीनियरों ने जूनियर छात्रों के लिए पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Lucknow News - बिजनौर के आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में रविवार को 18वीं फ्रेशर पार्टी 'आर्य शुभा 2025' का आयोजन हुआ। महापौर सुषमा खर्कवाल और डॉ. आलोक धवन ने दीप प्रज्ज्वलन किया। सीनियर्स ने जूनियर्स के लिए सांस्कृतिक...

सरोजनीनगर। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में छात्र-छात्राओं के लिए रविवार को 18वीं फ्रेशर पार्टी आर्य शुभा 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर सुषमा खर्कवाल व निदेशक जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र (एसजीपीजीआईएमएस) डॉ. आलोक धवन ने दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में सीनियर्स छात्र छात्राओं ने जूनियर्स के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नव प्रवेशित छात्रों ने रैंप वाक, डांस और नाटक जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर मिस्टर फ्रेशर सालिम अहमद, मिस फ्रेशर मानवी, मिस्टर टैलेंट अभिनव मौर्य, मिस टैलेंट अंशिका शुक्ला, मिस्टर एलिगेंट प्रांजल अवस्थी और मिस एलिगेंट प्राची चुने गए। कार्यक्रम में कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह, चेयरमैन केजी सिंह, डॉ. स्मृति सिंह, प्रवीण सिंह, लवकुश रावत पार्षद, सुचिता सिंह और अपरमिता सिंह भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।