एकेटीयू: कैंपस प्लेसमेंट के लिए 152 छात्रों ने टेस्ट दिया
Lucknow News - लखनऊ के एटीकेयू में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एडरोसोनिक कंपनी ने 152 छात्रों को फाइनल राउंड टेस्ट के लिए बुलाया।...

लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि छात्रों को नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे छात्रों को रोजगार मिलने में आसानी हो रही है। इसके तहत एडरोसोनिक कंपनी ने परिसर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। स्क्रीनिंग के बाद 152 छात्रों को फाइनल राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया। छात्रों का रीटेन टेस्ट पर्सनल इंटरव्यू ग्रुप डिस्कशन टेक्निकल राउंड के कई चक्रों में टेस्ट लिया गया। कुलपति का कहना है कि अंतिम रूप से चयनित छात्रों को कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।