फार्मेसी में रिसर्च और नवाचार के लिए आपार संभावनाएं:: फोटो
Lucknow News - ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित एमिनेंट लेक्चर में फार्मेसी के क्षेत्र में करियर और अवसरों की जानकारी दी गई। सीडीआरआई के डॉ. मनीष कुमार चौरसिया ने बताया कि फार्मेसी में रिसर्च...

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में फार्मेसी के स्कोप पर एमिनेंट लेक्चर का आयोजन लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय की ओर से आजोजित एमिनेंट लेक्चर में विद्यार्थियों को फार्मेसी के अवसरों और करियर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता सीडीआरआई लखनऊ के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. मनीष कुमार चौरसिया ने कहा कि फार्मेसी एक ऐसा क्षेत्र है जहां दवाइयों की जानकारी, अनुसंधान और नवाचार के लिए अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं। रिसर्च और मेडिसिन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक उत्कृष्ट करियर विकल्प हो सकता है।
उन्होंने बताया कि फार्मेसी कोर्स के बाद विद्यार्थी लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, केमिस्ट, प्रोडक्शन या मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, रिसर्च ऑफिसर, ड्रग इंस्पेक्टर जैसे कई पदों पर कार्य कर सकते हैं। इस मौके पर संकाय निदेशिका प्रो. शालिनी त्रिपाठी समेत कई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।