केंद्रीय अभिलेखागार के दस्तावेज से छेड़छाड़
Lucknow News - वजीरगंज कोतवाली में उपनिबंधक सदर प्रथम ने केंद्रीय अभिलेखागार में दस्तावेजों में हेरफेर का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि जिल्द संख्या 586 के अभिलेख संख्या 1932 में कूटरचना की गई। विभागीय जांच में...

वजीरगंज कोतवाली में उपनिबंधक सदर प्रथम ने केंद्रीय अभिलेखागार के दस्तावेजों में हेरफेर किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर में रिकार्ड रूम में रखी जिल्द में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक उप निबंधक सदर प्रथम दिनेश शंकर बाजपेयी ने जिल्द संख्या 586 के अभिलेख संख्या 1932 में कूटरचना किए जाने का आरोप लगाया। विभागीय जांच में दस्तावेज की हस्तलिखित राइटिंग व अंकों की लिखावट में भिन्नता है। कुछ अन्य दस्तावेजों में भी निबंधन लिपिक के हस्ताक्षर अलग-अलग मिले। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।