Lucknow Development Authority Allocates 4269 12 Crores for Urban Development Projects एलडीए विकास पर 4269.12 करोड़ रुपये खर्च करेगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Development Authority Allocates 4269 12 Crores for Urban Development Projects

एलडीए विकास पर 4269.12 करोड़ रुपये खर्च करेगा

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नए वित्तीय वर्ष में 4269.12 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव मंजूर किया है। इसमें शहरी विस्तारीकरण योजना, आवासीय योजना और नई योजनाओं के विकास के लिए धनराशि का प्रावधान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 March 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
एलडीए विकास पर 4269.12 करोड़ रुपये खर्च करेगा

लखनऊ विकास प्रधिकरण नए वित्तीय वर्ष में 4269.12 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसका प्रस्ताव गुरुवार को एलडीए बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया गया। जिस पर मंजूरी दे दी गई। बजट में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के लिए 300 करोड़ रुपये तथा प्राधिकरण की आवासीय योजना अनंत नगर, वेलनेस सिटी व आईटी सिटी के लिए 550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। एलडीए को वास्तविक आय 2245.72 करोड़ हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा 1502.65 करोड़ रुपये आय पूंजीगत से हो रही है। राजस्व आय से 520.75 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इस आय के सापेक्ष एलडीए बोर्ड ने 4269.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का बजट पास किया है। इस धनराशि से नई योजनाओं के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण, ग्रीन कॉरिडोर, सड़कों की मरम्मत, पार्कों का रखरखाव, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान का रखरखाव, एलडीए स्टेडियम की देखरेख, सीवेज व जलापूर्ति का संचालन आदि का मद शामिल है। एलडीए आगामी वित्तीय वर्ष में नई योजनाओं के शुरू करने के साथ ही पुरानी योजनाएं पूरी करेगा। एलडीए ने इस वर्ष नयी योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहित की तैयारी की है। इसके लिए बजट में 550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मोहान रोड योजना के लिए 275 करोड़ रुपये, बसंत कुंज योजना के 140 करोड़ रुपये, सीजी सिटी योजना के विकास के लिए 67 करोड़ रुपये, ग्रीन कॉरिडोरके निर्माण के लिए 138 करोड़, समेत योजनावार विकास कार्यों पर 809 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा योजनाओं के अनुरक्षण पर 22 करोड़ रुपये, अवस्थापना निधि के मद से 175 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। योजनाओं के विकास कार्यों के लिए तथा शासन से मिलने वाले बजट के अनुसार एलडीए ने 1137 करोड़ रुपये का प्राविधान बजट में किया है। बजट राष्ट्र प्रेरणा स्थल, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे कार्यों के लिए भी व्यवस्था की गई है।

ट्रांसपोर्ट नगर की विवाद रहित भूमि होगी फ्री होल्ड

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है कि ट्रांसपोर्ट नगर में विवाद रहित भूमि को फ्री होल्ड किया जाएगा। इनकी रजिस्ट्री की जाएगी। बताया कि ट्रासंपोर्ट में लगभग 2000 भूखंडे हैं जिनको फ्री होल्ड किए जाने की मांग उठ रही है। बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावसायिक भूखंडों की लीज सही है तो उसे भी फ्री होल्ड किया जाएगा। फ्री होल्ड किए जाने से पहले उसका सर्वे किया जाएगा, वहां हुए निर्माण के अनुसार ही फ्री होल्ड की धनराशि जमा कराई जाएगी। यदि धनराशि जमा करने में भूखंड स्वामी आनाकारी करेगा तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उधर, विभूतिखंड में रोहतास अपार्टमेंट को राहत देते हुए अब यहां नए फ्लोर का निर्माण कर आवंटियों की अलॉट किया जाएगा। इसके लिए बिल्डर को अनुमति दे दी गई है।

खाली प्लॉट छोड़ने पर लगेगा जुर्माना

अब एलडीए की ओर से विकसित किसी भी कॉलोनी भी खाली प्लॉट छोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि भूखंड स्वामी से एलडीए नक्शा पास कराते वक्त् खाली प्लॉट पर 2.50 रुपये प्रति वर्ग फीट से जुर्माना वसूलेगा। नक्श पास कराते वक्त इस जुर्माने को अनुरक्षण शुल्क के ऊपर में वसूला जाएगा। इस फैसले को लेने का मकसद है कि खाली प्लॉट पर लोग कूड़ा फेंककर गंदगी फैलाते हैं। कहा कि भूखंड स्वामी को कहा जाएगा कि वह अपने खाली पड़े प्लाट की बाउंड्री करवा कर उसकी समय-समय पर सफाई भी कराते रहे, जिससे कि अगल-बगल रहने वालों को परेशानी न हो। ऐसा न करने और प्लाट पर गंदगी होने पर ही उससे जुर्माना वसूला जाएगा।

जानकीपुर योजना के भूखंडों की रजिस्ट्री होगी

जानकीपुरम योजना के विभिन्न सेक्टरों में भूखंडों के आवंटन और जमा धनराशि के बाद जिन 172 भूखंडों की रजिस्ट्री अब तक नहीं हुई है, बोर्ड बैठक में उनकी रजिस्ट्री किए जाने पर सहमति बन गई है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि सीबीआई जांच के चलते ही यह प्रकरण अटका हुआ था। 177 भूखंडों को लेकर जांच चल रही थी। अब सिर्फ 5 भूखंडों की जांच बाकी है। इसका ट्रायल चल रहा है। शेष 172 भूखंडों का मामला ओके होने के बाद इनकी रजिस्ट्री रास्ता साफ हो गया है।

इन प्रस्तावों पर भी सहमति बनी-

-लखनऊ विकास प्राधिकरण के गोमती नगर योजना में स्थिति पारिजात एवं पंचशील अपार्टमेन्ट के फ्लैटों के मूल्य पर फ्रीज किए जाएंगे

-लखनक विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में निर्मित फ्लैटों का पहले आओ पहले पाओं के अन्तर्गत विशेष छूट को नवरात्रि एवं ईद के उपलक्ष्य में 07 अप्रैल तक बढ़ाया गया

-लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में निर्मित फ्लैटों का पहले आओ पहले पाओं के अन्तर्गत फ्लैटों की बिक्री को बढ़ाने हेतु भू-सम्पदा विनियामक प्राविधकरण (रेरा) में पंजीकृत (प्रशिक्षित) एजेंटों को कमीशन के आधार पर नियुक्ति किया जाएगा

-ग्राम-सेखापुर लखनऊ की खसरा संख्या-11 व 12 सेक्टर एल० अलीगंज योजना (निकट मामा चौराहा) प्राधिकरण की भूमि से हटाए गए झुग्गी-झोपड़ीवासियों को प्रधानमंत्री आवास बसंत कुंज योजना सेक्टर आई में विस्थापित किया जाएगा

-खसरा सं.-238 मोहल्ला पूरेघासीराम (राजीव गांधी नगर), रफी अहमद किदवई मार्ग, कैंट पर 75 वर्षों से निवास कर रहे निवासियों, नंदाखेड़ा तुलसी 12 काम्पलेक्स लखनऊ एवं ग्राम-मुतक्कीपुर, घैला एवं अल्लूनगर डिगुरिया, आईआईएम रोड पर निवास कर रहे निवासियों को विस्थापित किया जाएगा

-शहीद पथ रोड से पिपराघाट के मध्य प्रस्तावित बंधे का निर्माण पूर्ण होने पर ग्रीन कॉरिडोर की कनेक्टिविटी अर्जुनगंज के अंदर से होगी। ऐसा होने पर इस क्षेत्र में वर्षों से रुके विकास कार्यों को गति मिलेगी

-कबीर नगर देवपुर पारा आवासीय योजना के अंतर्गत अर्धनिर्मित आश्रयहीन भवनों में रह रहे आवंटियों को वहां से हटा कर पीएम आवास में विस्थापित किया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।