मिट्टी डलवा कर नहीं दिए रुपये, मांगने पर सगे भाइयों को पीटा
Lucknow News - लखनऊ में पारा कोतवाली में एक मिट्टी कारोबारी ने चार लाख रुपये के भुगतान को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि बृजेश यादव और उसके साथियों ने सुशील पाल और उसके भाई पर हमला किया और उनकी कार में...

लखनऊ। पारा कोतवाली में मिट्टी कारोबारी ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने मिट्टी डलवाने के बाद चार लाख रुपये नहीं दिए थे। सलेमपुर पतौरा निवासी सुशील पाल भाई के साथ मिट्टी का व्यापार करते हैं। कुछ वक्त पूर्व रामनगर निवासी बृजेश यादव ने मिट्टी डलवाई थी। चार लाख रुपये बाकी थी। कई बार मांगने पर भी आरोपी रुपये देने को तैयार नहीं हुआ। 18 फरवरी की रात सुशील भाई सुजीत के साथ कार से घर आ रहे थे। पश्चिम विहार कॉलोनी के पास पहुंचने पर बृजेश ने साथियों संग रास्ता रोक कर हमला बोल दिया। सगे भाइयों को रॉड से पीटने के बाद कार में तोड़फोड़ की गई। पीड़ित की तहरीर पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।