कांग्रेस का दलित-ओबीसी के प्रति उमड़ा प्रेम छलावा: मायावती
Lucknow News - - भाजपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कांग्रेस का दलित-ओबीसी के प्रति उमड़ा प्रेम मात्र छलावा है। मायावती ने कहा है कि सन् 1931 व आजादी के बाद पहली बार देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र के निर्णय का श्रेय कांग्रेस लेने में लगी है। भाजपा व कांग्रेस के वोट की राजनीति के खेल निराले हैं। लोग सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह भूल गई कि दलित व ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को आरक्षण सहित उनके संवैधानिक हक से वंचित रखने में उसका इतिहास काला अध्याय की तरह है। उसे इसकी कारण उसे सत्ता भी गंवानी पड़ी है, लेकिन सत्ता विहीन होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व का वोट के स्वार्थ में अवसरवादी राजनीति कर रही है।
वैसे भी आरक्षण को निष्क्रिय बनाकर अंतत: इसको खत्म करने की इनकी नापाक मंशा को कौन भुला सकता है? उन्होंने कहा कि वैसे आरक्षण व संविधान के जनकल्याणकारी उद्देश्यों को फेल करने में भाजपा भी कांग्रेस की तरह ही है। सही कहा जाए ताक दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। वोटों के स्वार्थ व सत्ता के मोह के कारण भाजपा को भी जातीय जनगणना की मांग के आगे झुकना पड़ा है। डा. भीमराव अंबेडकर को भारतरत्न से सम्मानित करने से लेकर धारा 340 के तहत ओबीसी को आरक्षण देने जैसे अनेकों मामलों में कांग्रेस व भाजपा का रवैया जातिवादी व द्वेषपूर्ण रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।