Murder of 30-Year-Old Sumit Singh in New Gadoura Attack by Unknown Assailants पार्टी में हमले में घायल युवक की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder of 30-Year-Old Sumit Singh in New Gadoura Attack by Unknown Assailants

पार्टी में हमले में घायल युवक की मौत

Lucknow News - - आशियाना इलाके के न्यू गड़ौरा में हुई थी मारपीट - खून से लथपथ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
पार्टी में हमले में घायल युवक की मौत

दोस्तों संग पार्टी मनाने गए 30 वर्षीय सुमित सिंह पर आशियाना इलाके के न्यू गड़ौरा में तीन दिन पहले कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वह घायलावस्था में नाले में पड़े मिले थे। इलाज के लिए उन्हें कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार रात मौत हो गई। बड़े भाई ने अज्ञात के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक सुमित के बड़े भाई अमित ने बताया कि वह वृंदावन कालोनी सेक्टर सात में रहते हैं। 17 मई को उनका रिसेप्शन था। अगले दिन भाई अपने दोस्त रोशन का फोन आने पर पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था।

रात रोशन, सुमित, शिवम और कुछ अन्य लोग आशियाना के न्यू गड़ौरा में थे। वहां सुमित को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा और फिर नाले में फेंककर चले गए। इसकी जानकारी पुलिस द्वारा मिली थी। परिवारीजन पहुंचे सुमित को कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। अमित ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं। पिता मनोज सिंह सेना में हैं। उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में है। भाई की हमले के कारण मौत हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।