New Appointments in Uttar Pradesh After Suspension of Abhishek Prakash विजय किरन आनंद बने सीईओ इंवेस्ट यूपी, तीन अन्य आईएएस की बदली जिम्मेदारी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Appointments in Uttar Pradesh After Suspension of Abhishek Prakash

विजय किरन आनंद बने सीईओ इंवेस्ट यूपी, तीन अन्य आईएएस की बदली जिम्मेदारी

Lucknow News - - अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद से खाली था पद लखनऊ- विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
विजय किरन आनंद बने सीईओ इंवेस्ट यूपी, तीन अन्य आईएएस की बदली जिम्मेदारी

- अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद से खाली था पद लखनऊ, विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने महाकुंभ मेले के सफल आयोजन में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले विजय किरन आनंद को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इंवेस्ट यूपी के पद पर तैनाती दी है। मेला अधिकारी कुंभ प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा। नियुक्ति विभाग ने कुल चार अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किए हैं।

इंवेस्ट यूपी और सचिव औद्योगिक विकास विभाग के पद पर रहे अभिषेक प्रकाश को 20 मार्च को निवेशक से घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। उनको निलंबित किए जाने के बाद प्रथमेश कुमार को सीईओ इंवेस्ट यूपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अभिषेक प्रकाश द्वारा घूसखोरी के बाद से यह माना जा रहा था कि अब इस पद पर किसी तेज तर्जर अधिकारी की तैनाती होगी।

अपर निदेशक पंचायती राज प्रतीक्षारत

इसके अलावा अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार प्रथम को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। राजकुमार काफी समय से पंचायती राज निदेशालय में थे। उनके पास काफी समय तक निदेशक पंचायती राज का प्रभार भी रहा है। चर्चा है कि टेंडर के कुछ मामलों को लेकर हुई गड़बड़ी के बाद उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है।

वहीं नवनीत सेहारा को संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के साथ अपर आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव नगर विकास व स्थानीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा को नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) निदेशक के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डा. अनिल कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।