खंभा टूटने से आरटीओ की बत्ती गुल, काम ठप
Lucknow News - - ड्राइविंग लाइसेंस, डीएल संशोधन सहित अन्य काम कराने आये 80 आवेदकों को इंतजार करना

ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में बुधवार को बिजली गुल होने से डेढ़ घंटे तक विभागीय कार्य ठप रहा। इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, डीएल संशोधन सहित अन्य काम कराने आये लगभग 80 आवेदकों को इंतजार करना पड़ा। वहीं गर्मी की वजह से कर्मचारी बेहाल रहे। काउंटरों के अंदर अंधेरे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आरटीओ के कर्मचारियों ने नादरगंज उपकेंद्र पर फोन किया तो पता चला कि बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। आरटीओ कार्यालय में बुधवार दोपहर एक बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। हालांकि आरटीओ कार्यालय के अंदर बैटरी बैकअप था, लेकिन 15 मिनट में ही बंद हो गया। इससे सारे कंप्यूटर भी बंद हो गए। सबसे ज्यादा दिक्कत आवेदकों को डीएल के अप्रूवल संबंधी कामों को लेकर हुआ। वहीं वाहनों से संबंधित काम भी प्रभावित हुए। बिजली के अभाव में काम नहीं होने की वजह से मुख्य बिल्डिंग के साथ ही सारथी भवन में भी आवेदकों की कतार लग गई। गर्मी की वजह से आवेदकों के साथ ही कर्मचारी भी बेहाल हो गए। आवेदकों को 10 से 15 मिनट का समय बताकर करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार कराया गया। वहीं आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी लेसा कार्यालय को फोन करते रहे। करीब आधा घंटा बाद पता चला कि किसी वाहन से पोल में टक्कर हुई है। इसकी वजह से पोल टेढ़ा हो गया था। हालांकि पोल को ठीक करने के पहले लेसा ने दूसरे विकल्प के साथ बिजली आपूर्ति बहाल की। करीब दोपहर 2.30 बजे बजे आरटीओ कार्यालय में दोबारा कामकाज शुरू हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।