Power Outage in Major Areas of Lucknow on Saturday Affected Regions Include Rajajipuram Chowpatiya and Vikas Nagar राजाजीपुरम, चौपटिया, विकासनगर में आज बिजली गुल रहेगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Outage in Major Areas of Lucknow on Saturday Affected Regions Include Rajajipuram Chowpatiya and Vikas Nagar

राजाजीपुरम, चौपटिया, विकासनगर में आज बिजली गुल रहेगी

Lucknow News - शनिवार को राजधानी के कई बड़े क्षेत्रों जैसे राजाजीपुरम, चौपटिया, विकासनगर और जानकीपुरम में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिससे लगभग एक लाख लोग प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
राजाजीपुरम, चौपटिया, विकासनगर में आज बिजली गुल रहेगी

राजधानी में शनिवार को राजाजीपुरम, चौपटिया, विकासनगर, जानकीपुरम सहित बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत फीडर व ट्रांसफार्मर में मरम्मत करेगा। इस दौरान करीब एक लाख आबादी प्रभावित रहेगी। राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इससे सोना भट्ठा, शेखपुर हबीबपुर, शीला गार्डेन, कनक सिटी, राज गार्डेन, आलम नगर, ई-ब्लॉक, सेक्टर-11 व 12 सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। चौपटिया उपकेंद्र के कक्कड़ पार्क, सराय माली खां में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के मतीनपुरवा, पंत नगर में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आंशिक बिजली गुल रहेगी। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-चार, पांच, छह, सात, आठ व नौ में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। वहीं सेक्टर-आई उपकेंद्र के मड़ियांव गांव, यादव टोला, लश्करी टोला, प्रभात चौराहा व जानकी विहार में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।