छात्र-छात्राओं ने जल प्रबंधन के बारे में जाना
Lucknow News - लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्रों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया। उन्होंने जल प्रबंधन और सीवेज ट्रीटमेंट की प्रक्रियाओं को जाना। सुएज इंडिया के तकनीकी टीम ने...

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमएलआईएमएस) के डिप्लोमा इन सेनिटेशन कोर्स के छात्र-छात्राओं ने भरवारा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शैक्षिक दौरा किया। जल प्रबंधन और सीवेज ट्रीटमेंट की आधुनिक प्रक्रियाओं को जाना। प्रदेश सरकार की ‘वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के अंतर्गत प्लांट की जिम्मेदारी संभाल रही सुएज इंडिया कंपनी की तकनीकी टीम ने छात्रों को प्लांट में गंदे पानी को साफ कर उपयोगी जल में बदलने की प्रक्रिया से अवगत कराया। सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने छात्रों से कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या प्रशासन की नहीं है, बल्कि आम जनता को भी इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।