Uttar Pradesh Government Signs MoU with IIT Kharagpur to Improve Road Safety आईआईटी खड़गपुर सड़क दुर्घटना के कारण बताएगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Government Signs MoU with IIT Kharagpur to Improve Road Safety

आईआईटी खड़गपुर सड़क दुर्घटना के कारण बताएगा

Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को सुधारने के लिए आईआईटी खड़गपुर के साथ एमओयू साइन किया है। इस समझौते के तहत, आईआईटी खड़गपुर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और ब्लैक स्पॉट्स का विश्लेषण करेगा। परिवहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी खड़गपुर सड़क दुर्घटना के कारण बताएगा

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सड़क सुरक्षा को वैज्ञानिक और संरचनात्मक दृष्टि से सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने आईआईटी खड़गपुर के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत आईआईटी खड़गपुर उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, ब्लैक स्पाटस और रोड इंजीनियरिंग की कमियों का विश्लेषण कर उन्हें दूर करने का स्थायी समाधान बताएगा। ................................................ फाइव ‘ई मॉडल पर फोकस लखनऊ परिवहन विभाग यूपी में सड़क सुरक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर काम करने का दावा कर रहा है। परिवहन आयुक्त के मुताबिक इस समय विभाग फाइव ‘ई पर काम कर रहा है। फाइव ई का तात्पर्य इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट (प्रवर्तन), एजुकेशन (शिक्षा), इमरजेंसी केयर (आपातकालीन व्यवस्था) और इनवायरमेंट (पर्यावरण) है।

इसके जरिए इन सभी बिन्दुओं को पहले से ज्यादा सुधार में लाना है। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि विभाग प्रदेश में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नागरिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में ऐसे बस हादसे न हो, इसके लिए कई नए कदम उठाए जा रहे है ताकि बेहतर सुधार हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।