Financial Approval Granted for Development Projects in Siswa Municipality नगर विकास मंत्री ने सिसवा नपा को दी करोड़ों की सौगात, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFinancial Approval Granted for Development Projects in Siswa Municipality

नगर विकास मंत्री ने सिसवा नपा को दी करोड़ों की सौगात

Maharajganj News - सिसवा नगरपालिका अध्यक्ष की मांग पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने समस्याओं से अवगत कराते हुए वित्तीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 29 March 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
नगर विकास मंत्री ने सिसवा नपा को दी करोड़ों की सौगात

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगरपालिका अध्यक्ष की मांग पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नपा में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के वित्तीय स्वीकृति की सौगात दी है। अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री से मिलकर विकास कार्यों का प्रस्ताव देते हुए वित्तीय स्वीकृति की मांग की। उन्होंने मुलाकात के दौरान सिसवा नगरपालिका की समस्याओं से रूबरू कराते हुए आवश्यक विकास कार्यों की चर्चा की। इस पर उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए नगर विकास मंत्री ने मुहर लगाते हुए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। नगर विकास विभाग द्वारा सिसवा नगरपालिका को दिए गए विकास कार्यों में लगभग आधा दर्जन महत्वपूर्ण कार्य हैं। इनमें जलनिकासी व सीवरेज के लिए 3.91 करोड़, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत 4.21 करोड़, पेयजल योजना में 1.8 करोड़, वंदन योजना में 1.66 करोड़, तालाब व पोखरों के सुंदरीकरण के लिए 53 लाख तथा पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति शामिल है।

सिसवा नपा में विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ धन भी अवमुक्त करा दिया गया है। निविदा व आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किए जाने के बाद सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

शकुंतला जायसवाल, अध्यक्ष-नपा सिसवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।