Two Students from Ganeshpur Selected for Inspire Award with Financial Support for Innovative Projects दो विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTwo Students from Ganeshpur Selected for Inspire Award with Financial Support for Innovative Projects

दो विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

Mainpuri News - मैनपुरी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर के दो विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 6 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
दो विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर के दो विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। दोनों विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट मॉडल बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर पुरस्कार स्वरूप 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। देशभर से प्राप्त विज्ञान नवाचारों में से यूपी से 5834 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें विद्यालय के दो विद्यार्थी भी शामिल हैं। मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र आदित्य कुमार व छात्रा आस्था यादव द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक 2024-25 के लिए अपने-अपने प्रोजेक्ट सबमिट किए थे। इन नवाचारों को अगले स्तर के लिए चयनित कर लिया गया है। विज्ञान शिक्षिका नेहा हजेला ने बताया कि योजना का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने का है। इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। सितंबर 2024 में वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इस योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार रुपये विद्यार्थियों के खाते में भेजे जाएंगे। नवाचारों का चयन होने पर शिक्षिका सहित बेसिक शिक्षा के अधिकारियों, कर्मियों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।