major accident in sitapur boat capsized in sharda river 3 dead many missing सीतापुर में बड़ा हादसा, शारदा नदी में नाव पलटी, 3 की मौत, कई लापता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़major accident in sitapur boat capsized in sharda river 3 dead many missing

सीतापुर में बड़ा हादसा, शारदा नदी में नाव पलटी, 3 की मौत, कई लापता

  • सीतापुर में शारदा नदी में एक नाव पलट जाने के चलते 3 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई। नाव पर सवार कई लोग लापता हो गए। जिनकी तलाश जारी है। लोगों की तलाश में कई गोताखोर जुटे हैं। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से अब तक 7 लोगों को नदी से निकाल लिया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, सीतापुरSat, 15 March 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर में बड़ा हादसा, शारदा नदी में नाव पलटी, 3 की मौत, कई लापता

Boat capsized in Sitapur: यूपी के सीतापुर में शारदा नदी के पार एक युवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक नाव शारदा नदी में पलट गई। शनिवार को हुए हादसे में नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए। अभी तक इनमें से सात लोगों को नदी से निकाला जा चुका है। इन्‍हें आनन-फानन में तंबौर के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डाक्‍टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। नाव पर सवार कई लोग अब भी लापता है जिन्‍हें गोताखोर तलाश कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर के रतनगंज गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवारीजन और रिश्‍तेदार दो नावों से शारदा नदी के पार जा रहे थे। एक नाव पर दिनेश का शव और कुछ परिजन सवार थे जबकि दूसरी नाव पर करीब 10 से 12 लोग और सवार थे। पहली नाव नदी के पार पहुंच गई, जबकि दूसरी नाव नदी के बीच में पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग डूब गए। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से अब तक सात लोगों को नदी से निकाल लिया है। उन्‍हें तंबौर सीएचसी पर ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:औरंगजेब की कैद से निकल भागे थे शिवाजी, आगरा में स्‍मारक की तैयारी; जानें कहानी

मृतकों में दिनेश की ममेरी बहन कुमकुम उम्र 13 वर्ष, संजय उम्र 32 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रामपुर जिला बहराइच एवं खुशबू उम्र 30 वर्ष पत्नी नीरज निवासी ग्राम सुपौली शामिल हैं। अन्‍न्‍य चार लोगों का सीएचसी पर उपचार चल रहा है। डाक्‍टरों के अनुसार चारों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण जुटे हैं। गोताखारों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सत्‍ता की मास्‍टर चाबी हासिल करना जरूरी, कांशीराम जयंती पर बोलीं मायावती

बता दें कि शुक्रवार को रंग खेलने के बाद तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव निवासी दिनेश गुप्ता उम्र 22 वर्ष पुत्र नागेश्वर अपने साथियों के साथ गांव के बाहर बहने वाली शारदा नदी में नहाने गया था। वहीं पर नहाते समय एक बच्चा डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए दिनेश नदी में कूद गया और बच्चे को बचाकर नदी के किनारे कर दिया। इसी दौरान अचानक दिनेश गहराई में चला गया। देखते ही देखते वह डूबने लगा। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े।

तत्काल गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर उसको नदी से बाहर निकाला और आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनेश गुप्ता का ही अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शारदा नदी के पार जा रहे थे।