अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Mathura News - मथुरा-नौहझील मार्ग पर गांव सुल्तानपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

थाना सुरीर के अंतर्गत मथुरा-नौहझील मार्ग पर गांव सुल्तानपुर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी और साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल उपचार को भेज शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे नौहझील निवासी फिरोज (22) व नौसाद किसी कार्य से सुरीर की तरफ आ रहे थे। बताते हैं कि वह जैसे ही सुल्तानपुर गांव के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दोनों घायल हो गये। इस दौरान वाहन चालक टक्कर मारकर भाग गया। इस दौरान राहगीरों ने घायलों को देख इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीक हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।