पीड़ित के खाते में वापस कराए 10850 रुपये
Mau News - मऊ में एक व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर 10850 रुपये का फ्राड हुआ। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद थाना सरायलखंसी की साइबर पुलिस ने मेहनत से पैसे वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम ने...

मऊ। लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से यूपीआई के माध्यम से 10850 रुपये का फ्राड हुआ था। इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। थाना सरायलखंसी साइबर पुलिस टीम ने अथक प्रयास से पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराने में सफलता पाई। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत ठकुरमनपुर निवासी पंकज चौहान पुत्र अमरजीत चौहान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीर में बताया कि लोन दिलाने के नाम पर साइबर जालसाजों ने उसके खाते से 10850 रुपये उड़ा दिए थे। थाने की साइबर टीम प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह, निरीक्षक अपराध हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक नयन कुमार बर्नवाल, महिला उपनिरीक्षक अंशी शुक्ला ने काफी प्रयास के बाद पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराने में सफलता हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।