डीएम ने 84 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक रोका वेतन
Mau News - जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने अधिकारियों की बैठक में जनसुनवाई और आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने 84 अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने...

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बुधवार शाम को कैम्प कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान डीएम ने आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई। डीएम ने कार्रवाई करते हुए 84 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश जारी किया। चेताया किसी भी कीमत पर जनहित के मामले में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया जनसुनवाई, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण शासन की प्राथमिकता में शामिल है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में असंतोष जनक फीडबैक प्राप्त हुआ है। यह अधिकारियों की दायित्वों के प्रति लापरवाही दर्शाता है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने असंतोष जनक फीडबैक और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण नहीं करने पर उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी घोसी, उप जिलाधिकारी मधुबन, उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, तहसीलदार सदर, तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना, अधिशासी अभियंता विद्युत तृतीय, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, अधिशासी अभियंता विद्युत, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एलडीएम बैंक, क्षेत्राधिकारी मधुबन, क्षेत्राधिकारी घोसी, अधिशासी अधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी कोपागंज, थानाध्यक्ष कोपागंज, एडीओ रानीपुर, डीपीआरओ, परियोजना निदेशक कृषि, पूर्ति निरीक्षक सदर, पूर्ति निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना, पूर्ति निरीक्षक घोसी, पूर्ति निरीक्षक मधुबन, सब रजिस्टार घोसी, सब रजिस्टार मधुबन, सब रजिस्टार मुहम्मदाबाद गोहना, खण्ड विकास अधिकारी बड़रांव, खण्ड अधिकारी फतेहपुर मण्डाव, खण्ड विकास अधिकारी घोसी, खण्ड विकास अधिकारी कोपागंज, खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, खण्ड विकास अधिकारी परदहां, खण्ड विकास अधिकारी रतनपुरा, खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर, सहायक विकास अधिकारी बड़रांव, सहायक विकास अधिकारी दोहरीघाट, सहायक विकास अधिकारी फतेहपुर, सहायक विकास अधिकारी घोसी, सहायक विकास अधिकारी कोपागंज, चिकित्सा अधीक्षक बड़रांव, चिकित्सा अधीक्षक फतेहपुर, चिकित्सा अधीक्षक घोसी, चिकित्सा अधीक्षक कोपागंज, चिकित्सा अधीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना, चिकित्सा अधीक्षक रानीपुर, चिकित्सा अधीक्षक रतनपुरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोपागंज, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, खण्ड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़रांव, बाल विकास परियोजना अधिकारी घोसी, बाल विकास परियोजना अधिकारी परदहां, बाल विकास परियोजना अधिकारी रतनपुरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कोपागंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी रानीपुर, अधिशासी अधिकारी घोसी, अधिशासी अधिकारी दोहरीघाट, अधिशासी अधिकारी मधुबन, अधिशासी अधिकारी अमिला, अधिशासी अधिकारी कुर्थीजाफरपुर, जिला उपायुक्त मनरेगा, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खंड, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, परियोजना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्स अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य, अपर मुख्य अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता यांत्रिकी, जिला समन्वयक, जिला आबकारी अधिकारी, सामान्य प्रबंधक का वेतन अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश जारी किया। जिलाधिकारी के सख्त तेवर से पूरे दिन अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।