सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज धराया
Mau News - घोसी में दो बेरोजगार भाईयों के साथ सेना में भर्ती के नाम पर 9 लाख रुपये ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी रमेश यादव को गाजीपुर से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र और मेडिकल रिपोर्ट के...

घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर बैसवाड़ा निवासी दो बेरोजगार भाईयों को सेना में भर्ती के नाम पर 9 लाख ठगी के मामले में सोमवार को एक आरोपी जालसाज को घोसी पुलिस ने गाजीपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि ठगी के मामले में कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर बैसवाडा निवासी आरिफ अहमद एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि वर्ष 2017 में स्थानीय तहसील पर आते-जाते समय उसकी मुलाकात गाजीपुर जनपद के थाना नोनहरा अन्तर्गत बोरसिया फादनपुर रमेश यादव से हुई थी। इस दौरान रमेश ने बताया था कि उनका भाई लल्लन यादव सेना में है। अक्टूबर 2017 में सेना में भर्ती होने वाली है। पीड़ित आरिफ अहमद और उसका भाई अबुल हसन खान सेना में नौकरी के लिए आवेदन कर दिए। इस दौरान आरोपी रमेश ने एक अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिए साढ़े चार लाख की मांग किया था। जालसाज की बातों में आकर पीड़ित दोनों भाईयों ने 9 नवम्बर 2017 को जालसाज को 4 लाख नगदी और कागजात दे दिए। 12 नवंबर 2017 को देवली नासिक में फर्जी मेडिकल कराया गया। 5 सितम्बर 2018 को जालसाजों ने खाते में 5 लाख रुपए जमा करा लिया। जालसाजों ने फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर देवाली कैंप महाराष्ट्र में ज्वायनिंग के लिए भेज दिया। जहां 13 नवम्बर 2018 को पीड़ितों को जानकारी हुआ कि लेटर फर्जी है। घटना के बाबत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी। सोमवार को कोतवाली के अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने आरोपी एक जालसाज रमेश यादव को उसके गाजीपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।