हैंडपंप खराब, मरम्मत का पता नहीं
Mau News - गर्मी के मौसम में मऊ के दोहरीघाट कस्बे में इंडिया मार्क टू हैंडपंप खराब हैं। इससे लोग शुद्ध पानी नहीं पा रहे हैं और बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। नगर पंचायत में कई बार शिकायतें की गई, लेकिन मरम्मत...

मऊ, संवाददाता। गर्मी के मौसम में दोहरीघाट कस्बे में लगे इंडिया मार्क टू हैंडपंप खराब पड़े हैं। इसके चलते लोगों को शुद्ध पानी मयस्सर नही हो पा रहा है। प्रदूषित पानी के सेवन से लोग विभिन्न बीमारियें से ग्रसित हो रहे हैं। परेशान लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया, लेकिन खराब पड़े इंडिया मार्क टू हैंडपंप की मरम्मत कार्य नहीं कराया जा सका है। कस्बे के लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए 11 वार्डों में 28 इंडिया मार्का मशीन लगाई गई है। अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं। मई माह बीतने को है, लेकिन खराब पड़े इंडिया मार्क टू हैंडपंपों की मरम्मत नहीं कराया जा सका है।
कस्बे में दूर दराज के ग्रामीण बाजार करने आते हैं। भीषण गर्मी में प्यास लगने से पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। प्यास बुझाने के लिए उन्हें महंगी दर पर बोतल युक्त पानी खरीद करना पड़ता है। इस संबंध में पूर्व सभासद श्रीप्रकाश सोनकर, अशोक सोनकर, महेश प्रसाद, सतीश, नरेश का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय में कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन खराब पड़े इंडिया मार्क टू हैंडपंपों का मरम्मत कार्य नहीं कराया जा सका है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि हैंडपंपों के खराब होने का मामला संज्ञान में है। शीघ्र ही खराब पड़े हैंडपंपों का मरम्मत की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।