Annual Puspanjali Ceremony and Feast Held at Hanuman Temple in Meerut संत ही संकटों से बचा सकते हैंः नारायण गिरि, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAnnual Puspanjali Ceremony and Feast Held at Hanuman Temple in Meerut

संत ही संकटों से बचा सकते हैंः नारायण गिरि

Meerut News - मेरठ के माधवपुरम स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को पुष्पांजलि सभा और वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संतों और भक्तों ने भाग लिया। महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि यहां सच्चे मन से पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 10 April 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
संत ही संकटों से बचा सकते हैंः नारायण गिरि

मेरठ। माधवपुरम स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को श्री हनुमान मंदिर में पुष्पांजलि सभा व वार्षिक भंडारे का आयोजन हुआ। श्री श्री 1008 बाबा ज्वाला गिरि महाराज ने 450 वर्ष पूर्व श्री हनुमान मंदिर माधवपुरम चौपला दिल्ली रोड में जीवित समाधि ली थी। उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व ब्रह्मलीन श्रीमहंत तारकेश्वर नंद गिरि महाराज के वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर, गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष महंत नारायण गिरी महाराज की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा व वार्षिक भंडारे में देश भर से संतों व भक्तों ने भाग लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्री हनुमान मंदिर माधवपुरम चौपला दिल्ली रोड प्राचीन सिद्ध पीठ है। यहां जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसके सभी कष्ट व संकट दूर होते हैं और उसकी हर इच्छा पूर्ण होती है। कहा कि आज विश्व में जो परिस्थितियां है, उससे निकलने का मार्ग सिर्फ संत ही बता सकते हैं। संत ही समाज, देश व विश्व का सही मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस दौरान श्रीमहंत थानापति तीरथ गितिर महाराज, प्राचीन देवी मंदिर द्वारका पुरी दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, महंत रणसिंहानंद गिरि महाराज, महंत आनंदेश्वरानंद गिरि महाराज, महंत किशन गिरि महाराज, जियानंद ब्रहमचारी गढमुक्तेश्वर मंडल के अध्यक्ष ब्रजघाट आदि भी मौजूद रहे। मंदिर के महंत महंत तरूण गिरि महाराज ने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज व अन्य सभी संतों का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।